गया, नवम्बर 10 -- स्टेट हाईवे 69 पर रविवार देर शाम महदीपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अखलेश कुमार, बीडीओ संभव कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीहा गोदाम से चावल लेकर गुरारू की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने राजेश गुप्ता के होटल में घुस गया। उस वक्त होटल में मौजूद उनकी पुत्री किरन कुमारी (14) ट्रक की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने घायल किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर चा...