भभुआ, मई 2 -- उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब आपूर्तिकर्ता की बाइक जब्त की दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, भेजे गए जेल (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महदाइच चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 15.840 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को जब्त किया है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी नागेश यादव के पुत्र सूरज कुमार तथा सोनाबो के वार्ड पांच निवासी विजय यादव के पुत्र सचिन यादव हैं। उन्होंने बताया कि शराब मामले को लेकर चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे। उनकी बाइक रोकवाकर जांच की गई तो सीट के नीचे छुपाकर रखी गई 15.840 लीटर अंग्र...