बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज पार्टी की तरफ से महदह में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि एवं पार्टी के शाहाबाद चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि बिहार की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थिति काफी चिंतनीय है। अब समय आ गया है कि बिहार अपनी दशा और दिशा दोनों बदले। उन्होंने कहा कि विगत दशकों में राजनीतिक दलों ने सत्ता की लालसा में बिहार की जनता को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित भर किया है। लेकिन, उन्हें नहीं पता कि जनसुराज सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। पार्टी का उद्देश्य है बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, किसानों की आय दुगनी करना और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन देना। इन सबसे बढ़कर पलायन की पीड़ा ...