औरंगाबाद, जनवरी 30 -- ओबरा प्रखंड के महथु राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, जेनरल फिजिशियन डॉ राजीव रंजन, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार एवं एएनएम रंजना कुमारी थी। शिविर में लगभग दो सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवा दी गई। चिकित्सकों ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को स्वच्छ रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें उन आदतों को छोड़ना चाहिए, जिससे बीमारी का जन्म होता है। इस मौके पर आनंद विश्वकर्मा, पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद कुमार डिक्कू, नवलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, चंदन सिंह, रॉकी दुबे, धीरज सिंह एवं ग्रामीण विकास कुमार, मनोज विश्वकर्मा, धनंजय ...