अररिया, जुलाई 13 -- भरगामा। महथावा बाजार से बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन 80 शिवभक्तों के कांवरिया का जत्था भव्य नगर भ्रमण के बाद बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्थे के प्रस्थान से पूर्व श्रद्धालु शिवभक्तों ने क्षेत्र के बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ से सफल यात्रा की कामना की। इसके उपरांत गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा उपरांत कांवरियों का जत्था केसरिया परिधान में 'बोल बम के जयकारों के साथ डीजे की भक्ति संगीत की धुन पर नगर भ्रमण के लिए निकला। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं की उमंग और भक्ति का माहौल देखते ही बन रहा था, जिससे बाजार क्षेत्र के लोग भी भक्ति में सराबोर हो उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...