मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। मेडिकल स्टोर की आड में प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक व उसके साथी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1245 नशीली टेबलेट,480 कैप्सूल व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली कि जिला परिषद मार्किट के समीप एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाई बेची जा रही है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी प्रवीण जैन निवासी एटूजेड कालोनी व मोहम्मद शाहवेज उर्फ सब्बन निवासी मोहल्ला खादरवाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 1245 नशीली टेबलेट, 480 नशीले कैप्सूल व एक बाइक बरामद की है। पुलिस पूछ...