मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय के विद्यार्थियों के रक्षाबंधन का पर्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मनाया। छात्र-छात्राओं के लिए यह पल गौरांवित करने वाले रहे। राष्ट्रपति ने बच्चों का आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत तथा सीबीएसई कोर्डिनेटर वंदना गुप्ता स्कूल के बच्चों के साथ शनिवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इसके बाद छात्र गौरांग गुप्ता, गौरी चौधरी, अव्यान जैन और एंजेल जैन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और मूल्यों का पालन जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र ...