मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर। सुबह-शाम की बढ़ती ठंड ने मुजफ्फरनगर में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों में बढोत्तरी कर दी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है । दिन और रात के तापमान में भी गिरावट जारी है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर संक्रमण का प्रभाव तेजी से दिख रहा है ''। मुजफ्फरनगर में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम की ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के चलते सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। जिला अस्पताल में इन दिनों रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल बुखा...