मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक गांव सोरम में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में दूसरे दिन भी कई खाप चौधरियों ने 10 सदस्यीय कमेटी के समक्ष अपने-अपने प्रस्ताव रखे। दो दिन में सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों को लेकर करीब 50-60 प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों पर मंगलवार को महापंचायत के समापन पर बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत एवं सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान की अगुवाई में फैसला लिया जाएगा। साथ ही महापंचायत में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी, उसे सभी समाज को सर्वमान्य होगा। साथ ही समाज में उसका पालन भी कराया जाएगा। सोरम गांव में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में दूसरे दिन सोमवार को खाप चौधरियों, बाहर से आए ग्रामीणों को खूब सत्कार और सम्मान हुआ। महापंचायत में सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के साथ समाज को नई दिशा देने पर खास फोकस किया ग...