मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- खतौली। फर्जी फर्म बनाकर दो व्यापारियों से लाखों की ठगी का मामला कोतवाली पहुंचा। व्यापारियों की तहरीर पर पुलिस ने दिल्ली निवासी दों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के सराफान निवासी फैज आलम पुत्र नईम ने बताया कि वह लोअर बनाने का काम करते है। पिछले दिनों गर्ग ट्रेडर्स प्रोपराइटर से संदीप ओर हिमांशु ने ढाई लाख से अधिक के माल का आर्डर दिया। माल को तैयार कराने के बाद दिल्ली शकरपुर लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन के पास बुला लिया। माल के दो चैक दिए जो करीब दो लाख 52 हजार से अधिक के थे। चैक को बैंक में लगाया तो पता चला कि जिस अकाउंट का चैक दिया था वो तो बैंक ने ब्लाक किया हुआ है। अकाउंट बंद होने की सूचना संदीप व हिमांशु से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन बंद मिला। अकाउंट नम्बर पर लगे जीएसटी के आधा...