मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। दीपावली से पहले नगर पालिका शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का दावा कर रही है। इसके लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग ने शहरी क्षेत्र की सड़कों को लेकर सर्वे शुरू करा दिया है। सर्वें में गड्ढा युक्त सड़कों को चिन्हित किया जाएगा। इसकेबाद निर्माण विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया को अपनाते हुए पेंचवर्क कार्य कराया जाएगा। नगर पालिका ने अभी कांवड यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में टूटी सड़कों की मरम्मत कार्य कराया था। सड़कों में हुए गड्ढों पर पेंचवर्क कार्य कराया गया था, लेकिन कई बार हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों में फिर से गड्ढे कर दिए है। मिमलाना रोड, शाहबुद्दीनपुर रोड, आबकारी रोड, बकरा मार्किट रोड, कच्ची सड़क, खालापार रोड समेत 50 से अधिक सड़कों पर गड्ढे बने हुए है। जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने दीपा...