मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- जनपद में जमीन और महंगी होने वाली है। वैसे भी जिलेभर में जमीन के दाम आसामान छू रहे हैं, लेकिन पिछले दो साल से जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़े है। ऐसे में राजस्व की हानि हो रही है। इसी वजह से शासन के आदेश पर वर्ष 2025 में सर्किल रेट बढाने का निर्णय लिया गया है। सर्किल रेट बढाने के मामले में जिले के चार में से तीन तहसीलों मुजफ्फरनगर सदर, बुढाना और खतौली से 21 आपत्तियां आई हैं, इन आपत्तियों का मंगलवार को डीएम द्वारा निस्तारण कर 30 अप्रैल से नए सर्किल रेट को लागू कर दिया जाएगा। जिले में पिछले दो साल से व्यवसायिक, आवासीय एवं कृषि आदि भूमि के सर्किल रेट नहीं बढाए गए थे। इस बार 15 से 25 प्रतिशत की सर्किल रेट में बढोत्तरी की जा रही है। जिले के चार में से तीन तहसीलों से आई 21 शिकायतें आई हैं, इनमें से मुजफ्फरनगर सदर में 15, ब...