मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- मोरना क्षेत्र में शुकतीर्थ में गंगा तट पर बना कारगिल शहीद स्मारक शहीद हुए कारगिल शहीद सहित 527 वीर सैनिकों की याद दिलाता है। शुकदेव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने बताया कि शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव महाराज ने गंगा तट पर कारगिल शहीद स्मारक की स्थापना कराई थी। जिसका शिलान्यास 19 सितम्बर 2000 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने किया था। इतना ही नहीं गत नौ मार्च 2003 में बनकर तैयार हुआ था। कारगिल शहीद स्मारक अष्टकोण के रुप में दो मंजिल का भव्य भवन है। जिसके शिखर पर भारतीय तिरंगा सदैव शहीदों की वीर गाथा को सुनाता रहता है। इसकी आठ दीवारों पर कारगिल युद्ध का संक्षिप्त विवरण व 527 शहीदों के नाम, यूनिट, जनपद व प्रांत अंकित है। कारगिल की पहाड़ी से लाए पत्थर व युद्ध के दौरान इस्तेमाल क...