मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान करने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए भोकरहेड़ी में बस स्टैंड व लक्सर मार्ग पर कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को हवन यज्ञ के उपरांत कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी माधवदास महाराज ने फीता काटकर किया गया। भोकरहेड़ी बस स्टैंड कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन बाबुचर कुटी खिचड़ी वाले आश्रम से पधारे महामंडलेश्वर इसके पूर्व आयोजित हवन में आहुति दी गई। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. वीरपाल निर्वाल,पूर्व चेयरमेन राजेश कुमार,चौ. उदयवीर सिंह, रामपाल सिंह, डॉ. चन्द्रपाल,सचिन कुमार वामन बबला शर्मा,सुधीर कुमार, धीरेन्द्र सिंह,आदि उपस्थित रहे। पंडित रमेन्द्र शर्मा उर्फ़ कक्का जी ने यज्ञ व पूजा सम्पन्न कराई। ---

हिंदी हिन्...