मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। समीपवर्ती गांव बिलासपुर सोमवार की सांय चार बजे सैकड़ों किसानों की पंचायत हुई, जिसमें उप्र आवास विकास परिषद द्वारा शेरनगर में की जा रही भूमि अधिग्रहण का विरोध जताया। किसानों ने कहा कि खेती की जमीन का किसी भी सूरत में अधिग्रहण नहीं होने देंगे। बिलासपुर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित पंचायत में सैकड़ों किसानों ने आवास विकास परिषद द्वारा बिलासपुर व शेरनगर आदि गांवों के 4200 बीघा भूमि अधिग्रहण योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है। पंचायत में इन दो गांवों के अलावा आसपास के छह ग्राम धंधेड़ा , कुकड़ा, आलमसपुर और सरवत आदि के भी किसान मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि वे अपनी कृषि भूमि किसी भी परिस्थिति में, किसी भी कीमत पर, सरकार या किसी भी संस्था को नहीं देंगे। पंचायत में किसानों का कहना था कि यह जमीन उनकी आजीविका, आने...