मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड-42 के चुनावी परिणाम के खिलाफ दायर याचिका को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने खारिज कर दिया। गुरुवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने रालोद नेता की याचिका को खारिज कर दिया। इससे जिला पंचायत अध्यक्ष को बड़ी राहत मिली है। जिला पंचायत के चुनाव के दौरान 3 मई 2021 को चुनावी परिणाम सामने आए थे। वार्ड-42 से रालोद के सहारनपुर मंडलाध्यक्ष प्रभात तोमर और भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल ने चुनाव लड़ा था। चुनावी परिणाम में डा. वीरपाल निर्वाल विजयी हुए थे, लेकिन रालोद नेता ने परिणाम को चुनौती दी थी। आरोप था कि पहले दिन जीत रहे थे, अगले दिन पुन: मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल की जीत दर्शा दी गई थी। इसको लेकर रालोद के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्र...