मुजफ्फर नगर, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर पर गृह कलेश के चलते 20 साल के एक युवक ने गंग नहर में कूद कर जान दे दी। दूसरे भाई ने गंग नहर में डूब रहे भाई को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया। गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं। हालांकि दूसरे भाई को गोताखोरों ने बचा लिया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । मोहल्ला जैन नगर निवासी 20 वर्षीय नवीन पुत्र ब्रह्म सिंह शनिवार की देर शाम को गंग नहर में कूद गया। भाई को गंग नहर में कुदता देख प्रवीण ने भी छलांग लगा दी। दोनों भाई गंगनहर में डूबने लगे। मौके से गुजर रहे गोताखोर ने प्रवीण को गंगनहर से बाहर निकाल लिया, जबकि नवीन तेज बहाव के चलते पानी में डूब गया। देर रात तक गोताखोर नवीन की तलाश में लगे रहे। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौज...