मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में गुरुवार की मध्यान्ह 11 बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें जिले के चारों तहसीलों में शुक्रवार को भूकम्प, औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा पर होने वाली मॉक एक्सरसाइज कराने का निर्णय लिया गया। आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उपाध्यक्ष लेफ्टिनेन्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ टेबिल टॉक बैठक की। जहां उन्होनें मॉक एक्सरसाइज को सफल बनाने के लिये टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में आम जनता का जुड़ाव भी रहना चाहिये ताकि आपदा की स्थिति में लोग कार्य कर सके। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील क्षेत्र में स्थित औद्योगिक संस्थानों की बारीकी के बारे में जानकारी होने की बात कही , कहां और किस फैक्ट्री में क्या-क्या कार्य होता है।...