मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। साइबर क्राइम पुलिस ने देश के तमाम राज्यों में बैठकर साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभी तक 200 से अधिक बैंक खातों को भोले भाले लोगों का लालच देकर उनके दस्तावेज साइबर क्रिमिनलों को उपलब्ध करा चुका है। आरोपी 15 से लेकर 30 हजार रूपये में बचत और करंट एकाउंट की डिटेल साइबर ठगों को उपलब्ध करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 एटीएम, 26 सिम , कार व पसर्नल डायरी में 5 करोड़ से अधिक की ठगी का हिसाब किताब मिला है। आरोपी के तार विदेश में बैठे केलविन नाम के जालसाज से जुड़े हुए हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने बताया कि साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने अपनी टीम के साथ शाहपुर कट से अंकित तोमर निवासी गांव बामनौली ...