मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। डीपीआरओ ने वित्तीय अनियमितता में फंसे ग्राम पंचायत कम्हेडा के सचिव फैसल अली को सस्पेंड कर दिया है। खास बात यह है कि डीपीआरओ ने स्वयं गांव में पहुंच कर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की है। जांच में 17.43 लाख का भुगतान ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से कर पिछले वर्षों की आईडी से आहरित होना पाया गया। वहीं डस्टबिन के नाम पर 3.68 लाख रुपए की धनराशि आहरित की गई, लेकिन प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त धनराशि से गांव में कोई डस्टबिन नहीं लगा है। फैसल अली को विकास खण्ड-सदर में सम्बद्ध किया गया है। वहीं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड-सदर को जांच अधिकारी बनाया गया है। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने गत 16 सितम्बर को मोरना की ग्राम पंचायत कम्हेडा सचिवालय के स्थलीय निरीक्षण के समय सचिव फैसल अली को ई-ग्राम स्वराज...