अररिया, अप्रैल 22 -- योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक बैठक अररिया, संवाददाता जिले में संचालित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के त्वरित क्रियान्वयन और सतत अनुश्रवण के लिए सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। परमान सभागार में हुई बैठक में अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने विशेष रूप से महिला संवाद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर और नगर संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में अनिर्वाय रूप से भाग लेने का नि...