चंदौली, मार्च 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में वर्षो से कुंडली मारकर मलाईदार विभागों में जमे अधिकारियों और कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। सीबीआई के आलवा विभागीय जांच भी इनकी हो रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन सभी को मंडल कार्याल से हटाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित अवधि पूरा होने पर तबादला तय है। इसके लिए विभागीय छानबीन कराई जा रही है। पीडीडीयू रेल मंडल में लगभग विभागों में वर्षो से दर्जनों बाबु कुंडली मारे बैठे है। इसमें इंजीनियरिंग विभाग, बिजली विभाग, कामर्शियल, टीआरएस, आपूर्ति विभाग आदि में टेंडर आदि काम के लिए निर्धारित बाबु ही वर्षो से काम कर रहे है। वही कमाऊ बाबुओं के इशारे पर ही टेंडर सहित सभी काम होते है। इसके अलावा कई रेलकर्मी अपने परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कराकर ठे...