दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहायता हेतु सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र एवं रूट लाइन में 30 एलईडी वॉल और लगभग 150 एलईडी टीवी लगाए गए हैं। इन स्क्रीन एवं टीवी के माध्यम से न केवल मनोरंजन और जागरूकता का कार्य किया जा रहा है, बल्कि बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। मेला क्षेत्र में यदि कोई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाता है, तो वह सूचना सहायता केंद्र से संपर्क करता है। वहां तैनात कर्मी उसके विवरण और फोटो को रिकॉर्ड कर मेला क्षेत्र में लगे सभी स्क्रीन पर एक साथ प्रसारित करते हैं। यह सूचना पूरे मेला क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसारित होती है, जिससे कुछ ही समय में वह श्रद्धालु अपने परिजनों से पुनः मिल जाता है। इसके अतिरिक्त, कतार...