देहरादून, जुलाई 30 -- टिहरी स्मृति मंच की ओर से आयोजित टिहरी स्मृति दिवस कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी केवल एक शहर नहीं, हमारी जड़ों का प्रतीक है। उन्होंने विस्थापन की पीड़ा को रेखांकित करते हुए इसे जनसंगठनों और लोकचेतना की प्रेरणा बताया। टिहरी स्मृति मंच की ओर से आयोजित टिहरी स्मृति दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मांगल गीत के साथ हुई। मंच की अध्यक्ष विनोद उनियाल ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मंच द्वारा वर्षभर किए गए कार्यों, उपलब्धियों, व भावी योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य टिहरी के ऐतिहासिक विस्थापन की स्मृति को संरक्षित करना तथा टिहरी संस्कृति, लोक साहित्य एवं जनचेतना को सहेजना है। वीरेंद्र पार्थी द्व...