रामगढ़, अगस्त 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। आज मैं जो कुछ भी हूं पिताजी के वजह से हूं। उक्त बातें शनिवार को पीटीपीएस स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में आयोजित स्वर्गीय रीझुनाथ चौधरी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने कही। पीटीपीएस पतरातू स्थित विधायक आवासीय परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्व रीझूनाथ चौधरी जी की 11वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पतरातू मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि जिला पार्षद राजाराम प्रजापति और संचालन मुखिया किशोर कुमार महतो ने किया। इस अवसर झारखंड आंदोलनकारी रिझुनाथ चौधरी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में हजारों पौधे वितरण किए गए। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि मेरे जीवन की हर सफलता में मेरे पिताजी का मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा है। पूज्य पि...