नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 16 हजार 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं इसके लिए 24 महत्वपूर्ण खनिजों की खोज की जाएगी छह सालों में नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण खनिजों की खोज के लिए नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन (एनसीएमएम) को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए 16,300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिससे अगले छह सालों में 24 महत्वपूर्ण खनिजों की खोज की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बाद में संवाददाताओं को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिशन का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों के आयात पर देश की निर्भरता कम करना है। देश में ही इन खनिजों की खोज करके भारत इस मामले में भी आत्मनिर्भरता सुनिश्चित क...