देहरादून, दिसम्बर 17 -- राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के समारोह में पेंशनर्स ने जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने में होने वाली दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया। समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। बुधवार को आरोहण सभागार में हुए समारोह में गुरुवार को मुख्य सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया। मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने में होने वाली दिक्कतों के समाधान और साइबर क्राइम से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कुछ समस्याओं के उल्लेख के साथ उनके समाधान के उपाय भी बताए। उत्तराखंड सेवानिवृत कार्मिक समन्वय समिति के अध्यक्ष एसएस वल्दिया ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए 18 दिसंबर को मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने सभी प...