लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में बेतरतीब मुख्य गेट के निर्माणकार्य की वजह से मरीजों को लगातार दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। शनिवार को भी इमरजेंसी व ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। किरकिरी के बाद अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने मुख्य गेट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। गेट के सामने वाहनों को खड़ा करने से रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया। अस्पताल प्रशासन मुख्य द्वार का निर्माण करा रहा है। बेतरतीब तरीके से निर्माणकार्य का खामियाजा मरीज व उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है। निर्माण के चलते मुख्य गेट बंद कर दिया गया है। इससे मरीज व उनके तीमारदारों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल के द्वार से लेकर मुख्य सड़क तक जाम की स्थिति बन रही है। कचहरी की तरफ के गेट खोले गए ह...