लखनऊ, नवम्बर 2 -- - आगरा एक्सप्रेस-वे बड़ा गांव अंडरपास के पास हुआ हादसा काकोरी, संवाददाता। काकोरी इलाके में रविवार को अस्पताल में भर्ती मां और बेटे के लिए खाना लेकर जा रहे किसान श्यामलाल पांडेय (60) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। आगरा एक्सप्रेसवे की सार्विस लेन पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वह करीब पांच फिट उछलकर सड़क पर गिरे। सिर फटने से उनकी मौत हो गई। काकोरी के बड़ागांव निवासी श्याम पाण्डेय किसान थे। रविवार शाम वह काकोरी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित मां हादसे में घायल बेटे निर्मल के लिए खाना लेकर जा रहे थे। आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर बड़ागांव अंडरपास के करीब सामने से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से श्याम हवा में पांच फुट ऊपर उछलकर सड़क प...