लखनऊ, सितम्बर 12 -- प्रमुख सचिव नगर विकास ने जारी किया आदेश दो बार काटने वाले कुत्ते बंद किए जाएंगे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे आवारा कुत्तों पर अब नियंत्रण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने नगर निकायों, नगर निगमों, एनिमल बर्थ कंट्रोल, डॉग केयर सेंटर को निर्देश दिए हैं कि हर आवारा कुत्ते की पहचान अब माइक्रोचिप से की जाए। यह चिप बताएगी कि किस कुत्ते का बंध्याकरण और टीकाकरण हो चुका है और किसका नहीं। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने 10 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। काटने वाले कुत्तों पर सख्त प्रावधान अगर किसी आवारा कुत्ते ने किसी व्यक्ति को काटा है और पीड़ित ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर रेबीज का टीका लगवाया है, तो उस कुत्ते को 10 दिन तक एबीसी सेंटर में निगरानी ...