मोतिहारी, मई 21 -- मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने शैक्षणिक सत्र 2025झ्र26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2025 में भाग लिया वे वश्विवद्यिालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 19 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है और 28 मई 2025 तक चलेगी।शक्षिा में गुणवत्ता और अनुसंधान-प्रधान दृष्टिकोण को निरंतर बढ़ावा देते हुए वश्विवद्यिालय वज्ञिान, मानविकी, सामाजिक वज्ञिान, वाणज्यि एवं प्रबंधन जैसे विविध विषयों में कुल 19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 33 सीटें नर्धिारित हैं, जबकि एम.बी.ए. (प्रबंधन) पाठ्यक्रम में 50 सीटें उपलब्ध हैं...