धनबाद, अक्टूबर 14 -- कतरास/सिजुआ, हिटी जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए सोमवार को काको मोड़ से तेतुलमारी शक्ति चौक होते हुए भारी संख्या में आदिवासी झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुडू के नेतृत्व में गोल्फ ग्राउंड पहुंचे। इससे पूर्व कतरास कांको मोड़ पर बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रतिलाल ने कहा कि महतो-मांझी भाई-भाई हैं। हमलोगों को लड़ाकर बीच में दूसरे लोग फायदा उठाना चाह रहे हैं, जिसे होने नहीं दिया जाएगा। आदिवासियों के अधिकार को छीनने की कोशिश कोई न करे। रैली में रंगनी बाड़ी, पत्थरचपरा, रघुनाथपुर, सिसकारी, प्रधानखांटा, पाकड़बेड़ा, शक्तिपुर, मोहनपुर, लड़वाड़ी, सिंदवा टांड़, पोचरी, कालीपुर सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में आदिवासी महिलाएं-पुरूष परंपरागत वेशभूषा, ढोल-नगाड़े और पारंपरिक हथियारों...