गिरडीह, जनवरी 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के महेशियादिघी गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुदूरवरती इलाके के युवाओं, अभिभावकों एवं आम नागरिकों को बाल अधिकारों एवं विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित गिरिडीह कोर्ट की अधिवक्ता आरती कुमारी ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल दुर्व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि सामाजिक कुरीतियों के बारे में कानूनी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि किसी भी प्रकार के बाल शोषण या अन्याय की स्थिति में कानून की जानकारी रहने से उन्हे शोषण के खिलाफ संघर्ष करने का मौका मिल पायेगा। शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर विश्वनाथ सोनी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक प्रहरी बन...