कोडरमा, मार्च 5 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के महतोअहरा निवासी 15 वर्षीय लड़की ने सोमवार की देर शाम जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि जहर खाने की जानकारी मिलने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता संजय यादव ने बताया कि वह मजदूरी का काम करते हैं। सोमवार की सुबह-सुबह काम पर चले गए थे। पत्नी भी कुछ काम से घर से बाहर गई थी। शाम करीब छह बजे वापस घर लौटा, तो देखा कि मेरी बेटी बिस्तर पर लेटी हुई है। उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया तो उसके मुंह से झाग आने लगा। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। इसकी सूचना कोडरमा पुलिस का ...