कानपुर, जुलाई 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बांदा से पशु बाजार करने बेबर जा रहे लोगों का लोडर कानपुर-इटावा हाईवे पर महटौली बार्डर के पास ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ जा रहे परिजन दोनों को औरैया ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में एक की हालत बिगउ़ने पर उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बबेरू बांदा के रहने वाले रामस्वरूप अपने भतीजे लोहासिंह व उसके भाई पहाड़ी तथा परिजनों के साथ लोडर से पशु बाजार करने बेवर जा रहे थे। कानपुर- इटावा हाईवे पर अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली बार्डर के पास उनका लोडर ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में लोहा सिंह व उसका भाई पहाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों को उनके प...