नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- छोटे कमरे के लिए रूम हीटर सर्दियों में गर्माहट देने का एक बढ़िया विकल्प है। यह कम बिजली की खपत में कमरे को जल्दी गर्म करता है और ठंड से राहत देता है। इसका कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट जिजाइन इसे कहीं भी रखने और ले जाने में मदद करता है। एडवांस रूम हीटर्स में ओवरहीट प्रोटेक्शन, टेम्प्रेचर कंट्रोल और सेफ्टी ग्रिल जैसे फीचर्स होते हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं। यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन्स। यह मात्र 1,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 2000W हीटर है, जो सर्दियों में आपके कमरे को तुरंत गर्म करता है। इसमें दो हीटिंग मोड दिए गए हैं जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार तापमान सेट कर सकते हैं। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल करने में मदद करता है। एडवांस्ड ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ यह 1 साल की रिप्ल...