मैनपुरी, जनवरी 21 -- शहर के दो प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाली एक गली में बने स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। महज 700 मीटर दूरी में चार स्पीड ब्रेकर बने हैं। दो ब्रेकर अभी हाल ही में बनाए गए हैं। ये ब्रेकर ऊंचे बने हैं। जिससे वाहनों का चेस ब्रेकरों में टकराता है और वाहन खराब हो जाते हैं। शहर के लोगों ने डीएम से बनाए गए दोनों ब्रेकरों को हटाने की मांग की है। शहर के कचहरी रोड पर केनरा बैंक के निकट से एक रास्ता उत्तम नर्सिंग होम होते हुए राधारमन रोड को जोड़ता है। ये 700 मीटर का मार्ग है। इस मार्ग पर दो स्पीड ब्रेकर पहले से ही बने थे। लेकिन अब उत्तम नर्सिंग होम से राधारमन रोड तक दो और नए ब्रेकर बना दिए गए हैं। नगर पालिका द्वारा आवास विकास में नाला को पाटने के लिए पटियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी मैटेरियल से सड़क पर द...