मैनपुरी, मई 17 -- आलीपुर खेड़ा। ग्राम पंचायत के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्राम पंचायत के 200 घरों को सौर ऊर्जा से जुड़ी बिजली की आपूर्ति होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में जल्द एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित होगा। इस प्लांट से घरों में बिजली की आपूर्ति देने के लिए लाइन बिछाई जाएगी। जिन लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे उन लोगों से 24 घंटे बिजली देकर हर रोज 3 रुपये और महीने में 100 रुपये बिजली बिल लिया जाएगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से सीडीओ को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। गर्मी हो या बारिश या फिर सर्दी का मौसम। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति का क्या हाल है यह किसी से छिपा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने के सरकारी आदेश हैं। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों 12 से 14 घंटे बिजली ही मिल पा रही है। ग्राम पंचायत ...