प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धनबाद (झारखंड) के जेसी मलिक रोड निवासी आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू महज 28 साल की उम्र में जरायम की दुनिया में आतंक का पर्याय बन गया था। हत्या, रंगदारी, लूट और सुपारी किलिंग जैसे कुल 15 आपराधिक मामले उसके खिलाफ धनबाद में दर्ज हैं। अपने ही गुरु गैंगस्टर अमन सिंह की दिसंबर 2023 में धनबाद जेल के अंदर हत्या कराने के बाद आशीष रंजन गैंग का सरगना बन गया था। उसे खुद की ऑडियो क्लिक वायरल कर इसकी जिम्मेदारी तक ली थी। एसटीएफ की मानें तो आशीष रंजन का नाम पहली बार वर्ष 2019 में धनबाद के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या में आया था। इसमें आशीष रंजन की गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह खुलेआम हत्या, रंगदारी मांगने और सुपारी किलिंग का काम करने लगा। कोयलांचल धन...