मिर्जापुर, मई 18 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। लाखों रुपये खर्च कर महज 27 दिनों के लिए क्षेत्र के सीखड़-सिंधोरा घाट स्थित पीपापुल रविवार को आम जनता के आवागमन के लिए चालू कर दिया गया। वह भी पांटून पुल आधा-अधूरा ही बन पाया है। पीपा पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्ड अभी होना है। बिना बैरिकेडिंग के रात-बीरात पुल से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले सीखड़ सिंधोरा पीपा पुल पर नवंबर माह में दीपावली के आसपास आवागमन शुरू हो जाता था और 15 जून को पीपा पुल तोड़ दिया जाता है,लेकिन इस वर्ष कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से लाखों रुपये खर्च होने के बाद मात्र 27 दिन ही पीपा पुल पर आवागमन हो सकेगा। जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इससे अच्छा तो पीपा का पुल इस...