संवाददाता, दिसम्बर 30 -- यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार को निराला नगर रेलवे मैदान में रविवार रात 200 रुपये के विवाद में युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। दोस्त ने अपने भतीजे संग युवक को शराब पिलाई, फिर नग्न कर बेल्ट से पीटा और ईंट से सिर कूचकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी शव को मैदान में छोड़कर फरार हो गए। सोमवार सुबह कुत्तों को शव नोंचते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नौबस्ता संजय गांधी नगर निवासी 35 वर्षीय राहुल अवस्थी रमईपुर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। उसे 22 दिसंबर को नौकरी से निकाल दिया गया था। पुलिस के अनुसार राहुल ने बाबानगर निवासी दोस्त कामता शर्मा से 200 रुपये उधार लिए थे। रुपये वापस न कर पाने पर दो दिन पहले दोनों में विवाद हुआ था। इसी...