अलीगढ़, नवम्बर 9 -- जुलाई 2024 में शुरु हुआ था फार्मर रजिस्ट्री योजना पर काम खास बातें n अलीगढ़ में 3.55 लाख किसानो का तैयार किया जाना है डिजिटल डाला n गांव गांव कैंप आयोजन के बाद भी किसान नही ले रहे रुचि n रजिस्ट्री कराने को 16 नवंबर अंतिम तिथि दी है शासन ने अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इस बार 2.26 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला पाएगा। इनका डिजिटल डाटा अभी तैयार नहीं हो पाया है। इस बार किसानों को सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाभ दिया जाना है। इससे पहले जो किसान फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर लेते हैं, वह ही योजना के पात्र माने जाएंगे। किसान खुद भी ऑन लाइन प्रक्रिया कर फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। शासन की ओर से हर हाल में 16 नवंबर तक फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रशासन ने कर्मचारियों को इस काम पर लग...