नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- वैक्यूम क्लीनर मॉर्डन घरों में सफाई को आसान बनाने वाला एक जरूरी डिवाइस बन चुका है। यह धूल, मिट्टी, बाल और छोटे कणों को सही तरह से साफ करने में मदद करता है। अलग-अलग फ़्लोर टाइप और कोनों के लिए मिलने वाले अटैचमेंट्स इसकी प्रोडक्टिविटी को और बढ़ाते हैं। पावरफुल सक्शन, आसान हैंडलिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसे रोजाना इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक होता है। अमेजन पर 5000 रुपये से कम में आने वाले कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसकी कीमत 6,400 रुपये है। इसे 61% डिस्काउंट के साथ 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक पोर्टेबल और पावरफुल सफाई मशीन है, जो कार और घर दोनों के लिए उपयोगी है। इसमें BLDC मोटर के साथ 12000PA की तेज सक्शन पावर मिलती है, जिससे धूल, मिट्टी और छोटे कण आसानी से साफ हो जाते हैं। यह 4-इन-1 डिजाइन में आता है, या...