मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- नगर के क्रिश्चियन मैदान में चल रही जनपदीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में सीजी स्पोर्ट्स की टीम ने सेंट मेरीज स्कूल की टीम को हराकर फाइनल में स्थान बनाया है। सेंट मेरीज स्कूल की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए सीजी स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 248 रन बनाए। टीम की ओर से शिखा ने 54, अंशिका ने 50 और प्राची ने 32 रनों की पारी खेली। सेंट मेरीज स्कूल की यशिका और साक्षी ने 2-2 तथा परी ने 1 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंटमेरीज स्कूल की टीम महज 13 रनों पर ही सिमट गई। आस्था ने 5 और आराध्या ने 2 रन बनाए। सीजी स्पोर्ट्स की लक्ष्मी ने 4, पावनी और श्रेयल ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले मैच का शुभारंभ एसबीआरएल एजूकेशनल एके...