मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाला 02 लाख का इनामी नक्सली 20 वर्षीय रोहित उर्फ भोला कोड़ा उर्फ विकास दा मुंगेर जिला के लड़ैयाटाड़ थानान्तर्गत पैसरा गांव निवासी मनोज उर्फ बुद्धु कोड़ा का पुत्र है। महज 12 वर्ष की उम्र में नक्सल कमांडर प्रवेश दा के साथ वह नक्सली संगठन से जुड़ गया। और कुछ ही साल में वह नक्सली कमांडर प्रवेश दा का सक्रिय सदस्य बन गया। उसके विरूद्ध सबसे पहले वर्ष 2017 में जमुई के बरहट थाना में नक्सली वारदात संबंधी यूएपी एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हुई। वह बिहार व झारखंड के कई जिलों में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ व जघन्य कांडों में फरार चल रहा था। झारखंड के बोकारो जिलान्तर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ में पुलिस व नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में वह शामिल था। उक्त मुठभेड़ में नक्सली कमांडर जमुई क...