नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- फ्रांस के फेमस साइक्लिस्ट और टिकटॉक स्टार ऑरेलियन फोंटेनॉय ने अपनी साइकिल से एफिल टॉवर चढ़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने महज 12 मिनट में दूसरी मंजिल पर सबसे तेज चढ़ने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि उन्हें चढ़ाई के दौरान पैर जमीन पर ना रखने की चुनौती मिली थी। सीएनएन स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एफिल टॉवर के संचालक सोसाइटी डी'एक्सप्लॉइटेशन डे ला टूर एफिल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि फोंटेनॉय ने पेरिस में स्थित एफिल टॉवर की 686 सीढ़ियां सिर्फ 12 मिनट 30 सेकंड में चढ़ीं। उन्होंने 2 दशक से भी पहले बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को लगभग सात मिनट से पीछे छोड़ दिया। 35 वर्षीय साइक्लिस्ट ने कीर्तिमान स्थापित करने के बाद कहा कि उन्होंने कई महीनों तक इसकी तैयारी की थी। फोंटेनॉय ने कहा ...