नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दुर्लभ बीमारी से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म बनाया था। मगर इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत करीब चार हजार मरीजों के लिए सरकार क्राउड फंडिंग के जरिए अब तक महज चार लाख रुपये ही जुटा पाई है। इस तरह एक मरीज के हिस्से में सौ रुपये आएंगे। अब सवाल है कि मात्र सौ रुपये में इलाज कैसे होगा, जबकि एक मरीज के इलाज पर ही लाखों तक का खर्च आता है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर 3981 मरीज पंजीकृत हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए अभी तक तीन लाख 91 हजार 589 रुपये की मामूली राशि ही एकत्रित हो पाई है। पीठ ने कहा कि दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों को मेडिकल समस्या के बजाय मानवीय दृष्टिकोण से दे...