नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली के व्यावसायिक वाहनों को फिटनेस कराने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। महज 8 से 10 मिनट में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर पर इसकी जांच हो जाएगी। नंदनगरी डिपो परिसर में बनाए जा रहे इस टेस्टिंग सेंटर का सिविल कार्य पूरा हो चुका है, अब मशीनें स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि आगामी फरवरी में इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। फिटनेस सेंटर निर्माण के अगले चरण में यहां अत्याधुनिक मशीनें और तकनीकी उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद इनका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल पूरा हो जाने के बाद वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस जांच का काम शुरू हो जाएगा।बिना मानव हस्तक्षेप के हो सकेगी जांच डीटीसी के अधिकारी ने बताया कि इस सेंटर में हर साल 72 हजार वाहनों की फिटनेस जांच हो सकेगी। वाहनों की फिट...