चंदौली, जनवरी 11 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर की तरह गांवों को भी स्वच्छ रखने के लिए गांवों में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनवाए जा रहे हैं। ताकि गांव के निकलने वाले कूड़े कचरे को वहां डंप कर निस्तारित कराया जाएगा। धानापुर विकास खंड में ग्राम पंचायत कवई पहाड़पुर में ओडीएफ प्लस-2 योजना के तहत बना कूड़ा निस्तारण केंद्र शोपीस बना हुआ है। जिससे गांव में जहां तहां कूड़ा कचरा फैला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ओडीएफ प्लस-2 योजना के तहत गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया है। जहां कूड़ा के बजाय आज खाली पड़ा है। जिसके चलते उसका महत्व ही बेकार पड़ा है। धानापुर विकास खंड की धानापुर के बाद यह बड़ी ग्राम पंचायत है। जहां कूड़ा निस्तारण समय के अनुसार नहीं किया जाता है। जिससे गांव में जगह जगह कूड़ा लगा पड़ा है। गांव में गं...