कुशीनगर, फरवरी 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता सेवरही डिविजन के तरयासुजान फीडर पर बिलिंग का कार्य मीटर रीडरों के अभाव में नहीं हो पा रहा है। इस फीडर से लगभग 30 हजार बिजली उपभोक्ता जुड़े हैं। बिलिंग नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली बिल बनाने वाली कंपनी को नवंबर में ऊर्जा मंत्री ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। जांच के दौरान कमियां पाए जाने पर 154 मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, जिसमें 10 मीटर रीडर इसी फीडर से संबंधित थे। फीडर में 12 मीटर रीडर की आवश्यकता है, परन्तु कंपनी केवल दो मीटर रीडर के भरोसे बिलिंग करा रही है। इसके चलते उपभोक्ताओं की बिलिंग समय से नहीं हो पा रही है। बिलिंग नहीं होने के कारण 15 दिसंबर से आरंभ हुई ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ता नहीं उठा पा रहे।इस संबंध में मुख्य अभियंता विनोद आर्य ने बताया कि मैं मीटर रीडर की कमी से स...